जौनपुर: जनपद के माधोपट्टी गांव ने 51 आईएएस और आईपीएस जैसे अधिकारी दिए हैं. वहीं इस गांव के जिस प्राथमिक स्कूल से पढ़कर यह अधिकारी बने हैं, वह स्कूल अपनी खस्ताहाल दशा पर आंसू बहा रहा है. गांव में प्राथमिक स्कूल से ही पढ़ कर 36 से ज्यादा अधिकारी आईएएस बने हैं. लेकिन इन अधिकारियों को पैदा करने वाले स्कूल की हालत आज बहुत खराब है.
जौनपुर: बदहाल है 'अफसरों वाले गांव' का प्राथमिक स्कूल
एक ऐसा गांव जिसे 'अफसरों वाला गांव' कहा जाता है और ऐसा माना जाता है कि यहां से सिर्फ आईएएस और आईपीएस ही पैदा होते हैं. आज उस गांव का प्राथमिक स्कूल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्कूल का भवन भी जर्जर हो चुका है.
जर्जर अवस्था में स्कूल.
जर्जर अवस्था में स्कूल-
- ऐसा कहा जाता है कि माधोपट्टी गांव में हर घर में एक आईएएस और आईपीएस है.
- माना जाता है कि इस गांव में सिर्फ आईएएस और आईपीएस अफसर ही जन्म लेते हैं.
- इस गांव में जिस प्राथमिक स्कूल में आईएएस और आईपीएस पढ़े हैं, वह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
- स्कूल जाने के लिए न तो ठीक रास्ता है और न ही शौचालय है.
- स्कूल का भवन भी जर्जर हो चुका है.
- बच्चे स्कूल के लिए बारिश के दिनों में कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाने को मजबूर हैं.
- स्कूल की इस दशा के लिए शिक्षकों ने कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र लिखे हैं.
- किसी भी अधिकारी को स्कूल की दशा की कोई चिंता नहीं है.