उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जर्जर हालत में स्कूल, जान हथेली पर रखकर पढ़ रहे छात्र - सरकारी स्कूलों की खराब हालात

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कुछ स्कूल काफी जर्जर हालत में हैं लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. यहां बरामदे की छत का प्लास्टर गिरता जा रहा है मगर बच्चों को मजबूरी में बरामदे में ही बैठ कर पढ़ना पढ़ रहा है.

जौनपुर के स्कूलों की हालत बेहाल.

By

Published : Jul 6, 2019, 4:50 PM IST

जौनपुर: योगी सरकार परिषदीय स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करके उनको कॉन्वेंट स्कूलों से टक्कर देने की तैयारी कर रही है. इसके लिये इन स्कूलों में कई सुधार भी किये गए हैं. लेकिन वहीं कुछ ऐसे स्कूल भी हैं जो काफी जर्जर हालत में हैं. इन स्कूलों में बच्चे जान हथेली पर लेकर पढ़ने को मजबूर हैं. कुछ ऐसी ही हालत है जिले के मियांपुर के प्राथमिक स्कूल की.

जौनपुर के स्कूलों की हालत बेहाल.

जान हथेली पर रखकर पढ़ने को मजबूर छात्र

  • जिले में कुछ स्कूल ऐसे हैं जो काफी जर्जर हालत में हैं.
  • स्कूल के बरामदे की छत का प्लास्टर भी गिर रहा है लेकिन स्कूल चलाने के लिए बच्चों को मजबूरी में बरामदे में ही बैठना पड़ता है.
  • स्कूल के दो कमरों की हालत इतनी खराब है कि इनको पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
  • स्कूल की जर्जर हालत की शिकायत मिलने पर अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details