उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सरकारी अस्पताल में सुस्त आयुष्मान योजना, 14 महीनों में महज 80 मरीजों का इलाज - जौनपुर खबर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को इलाज सरकारी अस्पताल में ही नहीं बल्कि निजी अस्पताल में भी मिल रहा है. जिले में आयुष्मान भारत के 1लाख 86 हजार लाभार्थी हैं. इसके बावजूद भी जिला अस्पतालों में आयुष्मान भारत के मरीजो के इलाज में बढ़ोतरी नहीं हो रही है.

सरकारी अस्पताल में नहीं पहुंच रहे आयुष्मान भारत के मरीज

By

Published : Nov 13, 2019, 11:49 PM IST

जौनपुर:आयुष्मान भारत के माध्यम से जहां प्रत्येक लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिल रही है. वहीं जिले में इस योजना के तहत 1 लाख 86 हजार लाभार्थी हैं. इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थी होने के बावजूद भी जिला अस्पतालों में आयुष्मान भारत के मरीजों के इलाज में बढ़ोतरी नहीं होती दिख रही है. आयुष्मान भारत योजना को लागू हुए 14 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक केवल 80 मरीजों का ही इलाज जिला अस्पताल में किया गया है.

सरकारी अस्पताल में नहीं पहुंच रहे आयुष्मान भारत के मरीज.

सरकारी अस्पतालों में सुस्त दिख रही आयुष्मान भारत योजना

  • आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जहां देश के 50 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिल रही है.
  • वहीं इस योजना के तहत मरीजों को इलाज सरकारी अस्पताल में ही नहीं बल्कि निजी अस्पताल में भी मिल रहा है.
  • जिले में आयुष्मान भारत के 1 लाख 86 हजार लाभार्थी हैं.
  • जिले में इस योजना को लागू हुए 14 महीने हो चुके हैं, लेकिन जिला अस्पताल में अब तक केवल 80 मरीजों का इलाज अब तक किया गया.
  • इतनी कम संख्या में मरीजों का इलाज निश्चित रूप से आयुष्मान भारत के लाभार्थियों में जागरूकता की कमी को जाहिर करता है.
  • वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर आयुष्मान भारत के लाभार्थियों जागरूक करने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक का प्रकाश उत्सव

अब तक 80 मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत के तहत किया गया है. वहीं यह संख्या कम जरूर है, जिसके लिए लोगों मे जागरूकता की कमी बड़ा कारण है.
- डॉ. अभिमन्यु कुमार, अधीक्षक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details