उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बैंककर्मियों को किया गया जागरूक

जिले में लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन हुआ, आयोजन में बैंककर्मियों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में बैंककर्मियों से 12 मई को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राहकों से अपील करने की बात कही गई.

जानकारी देते जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी.

By

Published : Apr 12, 2019, 7:02 PM IST

जौनपुर : जनपद में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत जनपद के स्कूल, व्यापारी और कर्मचारियों को आयोजन के माध्यम से जागरूक करने का काम किया गया. इस दौरान जिलधिकारी के नेतृत्व में बैंककर्मियों से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपील की गई.

जानकारी देते जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी.

लाइन बाजार थाना अंतर्गत जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बैंककर्मियों से निवेदन किया गया कि वह अपने ग्राहकों से 12 मई के दिन वोट देने के लिए जागरूक करें. लोकतंत्र का महापर्व जनपद में 12 मई को मनाया जाएगा. उस दिन पहले मतदान फिर दूसरे काम करने के लिए लोगों को जागरूक किए जाएं.

कार्यक्रम में जनपद से जुड़े बैंककर्मियों और अधिकारियों को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपील की गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम में बैंककर्मियों से 12 मई को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राहकों को अपील करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि बैंक में कैश काउंटर और गेट के पास फ्लैक्स लगाकर ग्राहकों को जागरूक किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details