जौनपुर : छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए अशोक सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को अपना नामांकन भरा. अशोक सिंह का कहना है कि जिले में विकास नहीं हुआ है. इसके चलते युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है.
अशोक बोले भ्रष्ट हैं सभी पार्टियां
- बसपा से महाराष्ट्र के पूर्व प्रभारी अशोक सिंह ने जनपद में निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.
- विगत दो सालों से बसपा पार्टी से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे थे.
- बसपा से टिकट न मिलने पर अशोक सिंह ने कांग्रेस पार्टी से किया था आग्रह.
- वहां भी नाकामी मिलने के बाद अशोक सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा.
- अशोक सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सांसदों ने जनपद में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है.
- यहां के युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने को मजबूर हैं.
- उन्होनें कहा कि हम जीतेंगे तो यहां पर औद्योगिक घराने बसाने का काम करेंगे.