जौनपुर: कोरोना के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है. एक ओर मरीजों को इन दिनों सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में ढंग से इलाज नहीं मिल रहा है. वहीं कई वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. जौनपुर जनपद में इन दिनों कुत्ते के काटने पर लगने वाली एआरवी वैक्सीन खत्म हो गई है. यह वैक्सीन पिछले 15 दिनों से खत्म हो चुकी है.
जौनपुर: 15 दिनों से खत्म है वैक्सीन, कुत्ता काटने से घायल मरीज हो रहे परेशान - एआरवी वैक्सीन
जौनपुर जिला अस्पताल में कुत्ते के काटने पर लगाई जाने वाली वैक्सीन खत्म हो चुकी है. बीते 15 दिनों से यह वैक्सीन खत्म है. अस्पताल प्रशासन लगातार पत्र लिखकर इनकी मांग कर रहा है, लेकिन अब तक वैक्सीन नहीं मिली है. इस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल प्रशासन बार-बार पत्र भी भेज रहा है, लेकिन अभी तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुई है. जनपद में कुत्ते के काटने से घायल मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, क्योंकि गर्मी के चलते पशुओं का स्वभाव तेजी से बदलता है. इसी कारण इन दिनों घायल मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रतिदिन जिला अस्पताल में 300 से 400 मरीज कुत्ते के काटने पर एआरवी वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन यह वैक्सीन पिछले 15 दिनों से नहीं हैं.
वैक्सीन खत्म होने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन लखनऊ कई बार पत्र भेजा चुका है, लेकिन अभी भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई है. इस वजह से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शर्मा ने बताया कि एआरवी वैक्सीन खत्म हो गई है. इसके लिए शासन को संबोधित कई पत्र भी लिखे गए हैं. कुत्ते के काटने से घायल मरीजों की संख्या भी बढ़ी है.