जौनपुर :बहन की शादी में पहुंचे सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जवान शादी की खरीदारी करने जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिससे परिवार में मातम पसर गया है. आगामी 15 मई को उसकी बहन भी शादी होनी थी.
जौनपुर : बहन की शादी में आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत - जौनपुर न्यूज
जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक सेना के जवान की मौत हो गई. वह अपनी बहन की शादी में घर आया हुआ था. आगामी 15 मई को उसकी भी शादी थी.
दो मोटरसाइकिलों में हुई जोरदार टक्कर
क्या है मामला?
- चंदवक थाना क्षेत्र के मौढेला थानागद्दी मार्ग पर दो बाइक सवारों की जबरदस्त टक्कर हो गई.
- घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- मरने वालों में एक सेना का जवान था, जो बहन की शादी के लिए घर आया था.
- एक बाइक पर मग्गन और सग्गन प्रजापति शादी में रतनुपुर जा रहे थे.
- दूसरी बाइक पर सचिन कुमार राजभर बाजार जा रहे थे.
- दुर्घटना में सचिन और सग्गन की मौत हो गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
"हमारी मौसी के लड़के का एक्सिडेंट हो गया. वो बिना किसी को बताए बाजार चले गए थे. आज उनकी बहन की शादी है."
- गौरव कुमार, मृतक जवान का मौसेरा भाई