जौनपुर : बक्शा थाना क्षेत्र में दबंगों ने छुट्टी पर आए आर्मी मैन को जमीनी विवाद के चलते बुरी तरह पीट दिया. पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.
जमीनी विवाद में आर्मी मैन की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल - जमीनी विवाद
बक्शा थाना क्षेत्र में दबंगों ने छुट्टी पर आए आर्मी मैन को जमीनी विवाद के चलते बुरी तरह पीट दिया. वहीं मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने में लगे रहे, जिसके बाद पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया.
बक्सा थाना क्षेत्र के बेलापुर निवासी संदीप कुमार यादव आर्मी में है. जो इन दिनों छुट्टी पर घर आए हैं. संदीप का उनके पड़ोस में रहने वाले महेंद्र और मनोज यादव से जमीन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.
वहीं मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने में लगे रहे जिसके बाद पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया. संदीप का आरोप है कि मैने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित ने डीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.