उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगली जानवर के हमले से 4 लोग घायल, अस्पताल से एंटी रेबीज इंजेक्शन गायब

जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील में स्थित सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन न मिलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कुछ दिनों पहले नोडल अधिकारी और जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष जिला अस्पताल में ग्रामीणों ने एंटी रेबीज किट को लेकर घेराव किया था.

अस्पताल से एंटी रेबीज इंजेक्शन गायब
अस्पताल से एंटी रेबीज इंजेक्शन गायब

By

Published : Jan 26, 2021, 9:54 AM IST

जौनपुर: जिले के मछलीशहर तहसील में सोमवार को छाछो गांव की आबादी क्षेत्र में घुसे सियार ने 2 बच्चों समेत 4 लोगों को काटकर घायल कर दिया. जिसके बाद सभी घायल एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने सरकारी अस्पताल में पहुंचे. जहां अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध न होने की वजह से उन्हें मेडिकल स्टोर से खरीदकर इंजेक्शन लगवाना पड़ा.

छाछो गांव में सोमवार को एक पागल सियार आबादी वाले क्षेत्र में जा घुसा. सियार ने निर्मला देवी (70) के ऊपर हमला कर उनके हाथ में काट लिया उनके शोर मचाते ही वह वहां से भागा और बगल में बन रहे मकान की नींव खोद रहे मजदूर धीरज (25) के पैर को पीछे से काटने लगा. वहीं दरवाजे पर खेल रहे अभी (10) और आरुष (4) पर भी सियार ने हमला कर दिया.

एंटी रेबीज अस्पताल में उपलब्ध नहीं

बता दें घटना के बाद ग्रामीणों ने मिलकर सियार को मार दिया. वहीं घायलों को लेकर ग्रामीण सरकारी अस्पताल पहुंचे. उनके पहुंचते ही डाक्टरों ने बताया की एंटी रेबीज अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. इसके बाद ग्रामीणों ने मेडिकल स्टोर से एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया और वहां से अपने घर वापस लौट गए.

सीमित मात्रा में मिल रहा एंटी रेबीज इंजेक्शन

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर पी विश्वकर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल से दवा सीमित मात्रा में ही मिल रही हैं जो आते ही खत्म हो जाती हैं. दो एम्पुल दवा मिली थी जो 8 मरीजों को लगाई गई है. दवा उपलब्ध होने पर घायलों को दी जायेगी.

ग्रामीणों ने एंटी रेबीज किट को लेकर किया घेराव

कुछ दिनों पहले नोडल अधिकारी और जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष जिला अस्पताल पर ग्रामीणों ने एंटी रेबीज किट को लेकर उनका घेराव किया था. ग्रामीण इलाकों से इस तरह की शिकायतें नियमित रूप से आ रही हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कोई मुकम्मल व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details