उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा - anti corruption team caught lekhpal taking bribe in jaunpur

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में लेखपाल को रंगे हाथ घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

एसके कुमार एंटी करप्शन जांचकर्ता.

By

Published : Aug 17, 2019, 4:01 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 2:01 PM IST

जौनपुर:मामला जिले के बरसठी थाना क्षेत्र का है. एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा है. पकड़ा गया लेखपाल युवक से रिश्वत के तौर पर 10 हजार रुपये ले रहा था. पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा.
जानें शिकायतकर्ता राजकुमार यादव ने क्या बताया-
बरेठी गांव के ही बृजलाल यादव ने चक मार्ग पर कब्जा कर लिया है, जिसके कारण में खेती नहीं कर पा रहा हूं. मामले की शिकायत एसडीएम से चार बार की गई. एसडीएम साहब ने बार-बार लेखपाल को पैमाइश करने के लिए आदेशित किया, लेकिन लेखपाल साहब ने पानी लगने का हवाला देकर पैमाइश करने से मना कर दिया. लेखपाल ने कहा कि 10 हजार रुपये मुझे दे दो हम पैमाइश कर देंगे. मामले की शिकायत राजकुमार यादव ने एन्टी करप्शन टीम से की. मामले की जांच चल ही रही थी. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया. पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- डीएम ने किया सरोजनी नगर तहसील का औचक निरीक्षण

बनारस एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को लेखपाल को बरसठी थाना क्षेत्र के काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के पास से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा. एंटी करप्टीशन टीम में केंद्र प्रभारी सुरेंद्र नाथ दुबे और निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित और एसके कुमार शामिल हैं.
-एसके कुमार, एंटी करप्शन जांचकर्ता

Last Updated : Aug 17, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details