उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः गोशाला में पशुओं की बढ़ती आबादी बनी उनकी जान पर भारी - जौनपुर

जौनपुर की गोशाला में बढ़ती बेजुबानों की संख्या उनकी जान पर भारी पड़ने लगी है. पेट भर भोजन न मिलने और गोशाला में कीचड़ की वजह से पशु गिरकर घायल हो रहे हैं.

क्षमता से चार गुना ज्यादा पशुओं को रखा गया गोशाला में.

By

Published : Nov 4, 2019, 2:55 PM IST

जौनपुरः जनपद में बेसहारा पशुओं की गोशाला में बढ़ती संख्या उनकी जान पर भारी पड़ने लगी है. जनपद के 21 ब्लॉकों में इन दिनों 22 गोशाला संचालित हो रही है जिनमें 2,200 गोवंश पल रहे हैं, लेकिन इन गोशालाओं में बढ़ते पशुओं की संख्या इनके लिए ही मुसीबत बन चुकी है.

क्षमता से चार गुना ज्यादा पशुओं को रखा गया गोशाला में.

क्षमता से चार गुना ज्यादा हैं पशु

  • जफराबाद के इमलो गोशाला में इन दिनों क्षमता से चार गुना ज्यादा पशु भरे हुए हैं.
  • ज्यादा संख्या की वजह से गोशाला में पशुओं को भरपेट चारा नहीं मिल पा रहा है.
  • संख्या ज्यादा होने की वजह से गोशाला में पशुओं के लिये रहने की जगह भी नहीं बची है.
  • गोशाला में कीचड़ की वजह से पशु गिरकर घायल हो रहे हैं.
  • गोशाला इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि गोशाला में 50 पशुओं की क्षमता है, जबकि इन दिनों 200 पशु रखे गए हैं.
  • बढ़ती महंगाई में पशुओं को मिल रहा 30 रुपये का पोषण भत्ता भी काफी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details