आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे ने CDPO को थप्पड़ मारा जौनपुरःलकेराकत तहसील क्षेत्र के मुफ्तीगंज ब्लॉक स्थित सीडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को आंगनबाड़ी के बेटे ने सीडीपीओ को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब महिला सीडीपीओ पुलिस और मीडिया के सामने सवाल का जवाब दे रही थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले गई. आंगनबाड़ी के बेटे का आरोप है कि सीडीपीओ द्वारा लगातार राशन उठाने के बदले रुपये की मांग की जाती रही है. साथ ही उसकी मां के साथ कार्यालय में बदतमीजी भी की गई. फिलहाल पुलिस इस मामले मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मुफ्तीगंज ब्लॉक स्थित सीडीपीओ कार्यालय में पुलिस के सामने आंगनबाड़ी के बेटे ने सीडीपीओ को थप्पड़ जड़ दिया. भाग रहे आरोपी युवक को विरोध होने पर पुलिस ने दौड़ाकर केराकत कोतवाली ले गई. दरअसल, गुरुवार को सीडीपीओ और आगनबाड़ी में राशन उठाने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि वहां मौजूद राहुल नाम का लड़का महिला आंगनबाड़ी के साथ गलत व्यवहार करने लगा, जिससे मामला तूल पकड़ने लगा.
सूचना मिलते ही मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए. बातचीत चल ही रही थी, तभी अचनाक आंगनबाड़ी का बेटा कार्यालय में पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए सीडीपीओ को कई थप्पड़ जड़ दिया. वहां खड़ी पुलिस इस नजारे को देखती रही. पुलिस के सामने ही सीडीपीओ की थप्पड़ मारने से बाकी कर्मचारी आक्रोशित हो गए. इसके बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और ले गई, जहां स्थानी पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है
वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर केराकत ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला सीडीपीओ की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सीडीपीओ रीता सिंह ने तहरीर दी है कि खाद्यान्न वितरण को लेकर चर्चा के दौरान 2 लोगों ने उनके साथ मारपीट की. मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की जांच की जा रही है.
पढ़ेंः Shravasti CMO: श्रावस्ती सीएमओ और बाबू का ऑफिस में ही रिश्वत लेते video viral