जौनपुर: शिराज-ए-हिंद के नाम से भी जौनपुर जनपद जाना जाता है. यह जिला एक ऐतिहासिक जिला रह चुका है, जिसके कारण इस जिले में ऐतिहासिक महत्व की कई इमारतें हैं. जिले के जफराबाद में एक शिव मंदिर है, जो काफी प्राचीन माना जाता है. इसकी प्राचीनता को लोग मुगलकालीन का बताते हैं.
जौनपुर: मुगलकालीन समय का मंदिर बना श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद में एक ऐतिहासिक शिव मंदिर है. लोगों का मानना है कि यह मंदिर मुगलकालीन का है. इस मंदिर की प्राचीनता और रहस्यमई शक्तियों के कारण यह मंदिर भक्तों को काफी आकर्षित करता है.
जानें क्या है इस मंदिर का महत्व-
जिले में दो मंदिर काफी प्राचीन हैं, जिनमें से जफराबाद का शिव मंदिर शामिल है. लोगों का कहना है की मंदिर मुगलकालीन का है. इस मंदिर में एक कुआं है, जिसमें अरबी भाषा का लिखा हुआ है एक पत्थर लगा है, जिसको कोई आज तक नहीं पढ़ सका है. इस अरबी भाषा की लिखावट को देखकर ही लोग इसे मुगलकालीन का मंदिर बताते हैं.
मंदिर में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़-
यह मंदिर अपनी प्राचीन और रहस्यमई शक्तियों के कारण पूरे क्षेत्र में आस्था का विषय बना हुआ है. इस मंदिर की बनावट को भी इसकी प्राचीनता से जोड़कर देखा जाता है. मंदिर में दूर-दराज से भक्त दर्शन करने आते हैं. सावन के दिनों में यहां पर हर रोज भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.