उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमिताभ ठाकुर ने जौनपुर पुलिस पर लगाया वसूली का आरोप - amitabh thakur accuses jaunpur police

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जौनपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि जिले की चंदवक थाना पुलिस महीने में लगभग 3.72 लाख रुपये की वसूली करती है. मामले की जांच जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार को दी गई है.

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर.
रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर.

By

Published : Jun 22, 2021, 6:58 PM IST

जौनपुर:रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जौनपुर के चंदवक थाना पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्विटर पर रेट लिस्ट साझा करते हुए अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि चंदवक थाना की पुलिस लगभग महीने में 3.72 लाख रुपये की वसूली करती है. इस मामले की जांच जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार को दी गई है. हालांकि जौनपुर पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ट्विटर पर रेट लिस्ट साझा करते हुए अमिताभ ठाकुर ने थाना चंदवक जौनपुर पर कार्रवाई की मांग की है. एडीजी जोन वाराणसी सहित अन्य अधिकारियों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने सूत्रों के हवाले से थाना चंदवक की कथित वसूली लिस्ट भी साझा की है. थाना अध्यक्ष संजय सिंह के कार खास अमित कुमार द्वारा वसूली करे जाने की बात भी की गई है. लिस्ट में अलग-अलग लोगों का नाम है तथा उनके आगे अलग-अलग राशि लिखी गई है जिन से वसूली की जाती है.

इस रेट लिस्ट में भांग, गांजा की दुकान, अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान, लकड़ी के अवैध कारखाने से संबंधित लोगों का नाम और उसके आगे धनराशि अंकित की गई है. लिस्ट में बताया गया है कि महीने भर में 3 लाख 72 हजार की वसूली थाने द्वारा की जाती है. इतना ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में अवैध शराब बनाने वालों का नाम भी शामिल है. एक तरफ जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ चंदवक पुलिस उनसे वसूली करती है. साझा की गई रेट लिस्ट में अवैध हथियार रखने वालों के नाम भी शामिल है. इतना ही नहीं बल्कि पुलिस के पास अवैध असलहा बेचने वालों के नाम भी हैं. लिखा गया है कि यह लोग बिहार से अवैध असलहा लेकर आते हैं.

इस संदर्भ में जब पुलिस के आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह लोग कैमरे के सामने आने से कतरा रहे हैं. इस संबंध में जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार को कहा गया है.


इसे भी पढे़ं-अमिताभ ठाकुर के 'जबरिया रिटायर्ड' का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, दी गई चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details