जौनपुर : बरसठी थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में अराजक तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा तोड़कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. इतना ही नहीं, प्रतिमा तोड़कर साथ ले भी गए. पुलिस ने सतर्कता के साथ मामले की गंभीरता समझते हुए वहां पर बाबा साहेब आंबेडकर की नई प्रतिमा दोबारा स्थापित कर शांति का माहौल बनाने की अपील की है.
जौनपुर: आंबेडकर प्रतिमा तोड़ साथ उठा ले गए अराजक तत्व, ग्रामीणों में आक्रोश - दलित आंदोलन
जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में अराजक तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा तोड़कर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की. वे प्रतिमा भी साथ ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से प्रतिमा को बरमाद कर लिया और उसके स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करवा दी.
मामला जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र का है. यहां के बरेठी गांव में बीती रात आराजक तत्व आंबेडकर प्रतिमा तोड़कर उठा ले गए. इसकी खबर जैसे ही गांव पहुंची, तो दलित समुदाय आंदोलित हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही मड़ियाहूं एसडीएम चंद्रशेखर पुलिस सहित मौके पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से टूटी प्रतिमा को बरामद कर लिया गया. बाद में ग्रामीणों के समझाते हुए आंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित की गई.
एसडीएम चंद्रशेखर मड़ियाहूं ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी. टूटी प्रतिमा को बरामद कर लिया गया है. गांव वालों की मदद से नई प्रतिमा लगा दी गई है.