उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीमारदारों का आरोप- अस्पताल में नहीं हैं ऑक्सीजन सिलेंडर - जौनपुर में कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमण तो तेजी से बढ़ ही रहा है, साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता पर भी सवाल उठ रहे हैं. मरीजों के तीमारदारों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी का आरोप लगाया है.

जौनपुर
जौनपुर

By

Published : Apr 18, 2021, 8:53 PM IST

जौनपुरःजिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. आम लोगों की शिकायत है कि कोविड अस्पताल की समुचित व्यवस्था नहीं हो रही. लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर डीएम से शिकायत दर्ज कराई है, हालांकि डीएम ने इस बात को नकार दिया है.

तीमारदारों ने लगाया आरोप

निरीक्षण के लिए पहुंचे थे
रविवार को जिलाधिकारी जौनपुर कोविड-L2 अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि यहां पर कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया. जिला प्रशासन कोविड को लेकर अपनी तैयारी पूरी होने का दावा कर रहा है लेकिन यहां परिजनों ने जिस तरह से अव्यवस्थाओं की शिकायत की, उससे तो हालात कुछ और ही नजर आ रहे हैं. हालांकि डीएम ने कहा है कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं है.

ऑक्सीजन सिलेंडर कम होने की शिकायत
अस्पताल में संजय यादव के भाई सुभाष की मौत हो गई है. वह बताते हैं कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है. ऑक्सीजन सिलेंडर मांगने पर अस्पताल प्रशासन ने कहा कि सिलेंडर उपलब्ध नहीं है. जब भाई की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो अस्पताल में ही एक बुजुर्ग मरीज से उन्होंने उनका ऑक्सीजन सिलेंडर मांगा. किसी तरह शनिवार रात दूसरे मरीज से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया. आज सुबह उनके भाई की मौत हो गई. वह बताते हैं कि 24 घंटे से अधिक समय तक ऑक्सीजन नहीं मिला. यहीं नहीं, संजय यादव ने कहा कि अस्पताल के कई डॉक्टर और कर्मी खुद कोरोना संक्रमित हैं इसलिए इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं. अस्पताल में जो हेल्पलाइन नंबर है वह भी काम नहीं कर रहा.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: रातभर में मिले कोरोना के 1600 नए मरीज

नहीं मिली कोई शिकायत
इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जौनपुर में आक्सीजन सिलेंडर की कोई भी कमी नहीं है. पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. जब यह पूछा गया कि कुछ लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने की शिकायत की है तो जिलाधिकारी ने इस बात को नकार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details