जौनपुरः पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ अपहरण व रंगदारी का आरोप लगाने वाला शख्स कोर्ट में बयान से मुकर गया. इस पर कोर्ट ने उसे पक्षद्रोही घोषित कर दिया.
दरअसल, जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में अपहरण व रंगदारी के एक मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व सहयोगी संतोष विक्रम अपर सत्र न्यायाधीश 6 एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए. वादी अभिनव सिंघल कोर्ट में अपहरण व रंगदारी की बात से मुकर गया. इस पर कोर्ट ने उसे पक्षद्रोही घोषित कर दिया.