उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, हाईकोर्ट के आदेश पर जांच करने पहुंची टीम - up news

जौनपुर के सोधी ब्लॉक के मानी खुर्द गांव के ग्राम प्रधान उदयभान के खिलाफ ग्राम पंचायत में निर्माण समिति के अध्यक्ष नसरुद्दीन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. नसरुद्दीन ने उदयभान के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले की जांच अधिकारी कर रहे हैं.

प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Mar 19, 2019, 1:28 PM IST

जौनपुर : ग्राम पंचायत में निर्माण समिति के अध्यक्ष नसरुद्दीन द्वारा सोधी ब्लॉक के मानी खुर्द गांव के ग्राम प्रधान उदयभान के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले की जांच अधिकारी कर रहे हैं. बता दें कि नसरुद्दीन ने उदयभान के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की.

प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

पहले तो नसरुद्दीन ने आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन दिया था. दो बार ज्ञापन देने के बाद भी समय न होने का कारण बताते हुए जांच अधिकारी ने असमर्थता बताई. जांच न होने की दिशा में नसरुद्दीन ने हाई कोर्ट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर याचिका दायर किया. इसके बाद कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए जांच करने को कहा. तब गांव में जांच अधिकारी ने दिए गए बिंदुओं पर किया विवेचना करने का काम किया.

इस मामले में नसरुद्दीन का कहना है कि साल 2016 में ग्राम समिति की बैठक हुई. उसके बाद से एक भी बैठक नहीं कराई गई. जब अध्यक्ष के नाते नसरुद्दीन ने पूछा कि क्या कार्य हुआ है. इसपर ग्राम प्रधान उदयभान ने शासनादेश के नाम पर कुछ बताने से मना कर दिया. उन्होंने कहा की मुझसे ये सिर्फ जिलधिकारी ले सकते हैं. नसरुद्दीन ने बताया कि बिना कार्य कराए घोटाला किया जा रहा है. लगभग 18 लाख रुपए का घोटाला किया गया है.

वहीं ग्राम प्रधान उदयभान ने बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है. कोई भ्रष्टाचार का काम नहीं हुआ है. जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो निराधार है. जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वह अपने अधिकारिक कार्य से यहां आए थे. तभी गांव में अनियमितता को लेकर जांच करने का आदेश मिल गया. जिन बिंदुओं पर शिकायत मिली थी, उसकी जांच की जा रही है. पूरे मामले का संज्ञान ले लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर वह डीपीआरओ को सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details