उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में बोले अखिलेश, बीजेपी देश में नफरत का वायरस फैला रही - जौनपुर में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की तरह बीजेपी देश में नफरत का वायरस फैला रही है.

ETV BHARAT
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Jan 29, 2020, 11:57 PM IST

जौनपुर:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिले के शाहगंज स्थित सपा विधायक ललई यादव के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर बीजेपी पर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस की तरह बीजेपी देश में नफरत का वायरस फैला रही है. साथ ही कहा कि जिस तरीके से चीन में कोरोना वायरस फैला है, उसी तरीके से बीजेपी देश में जातियों के बीच नफरत का वायरस फैला रही है.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.

जानिए क्या बोले अखिलेश यादव
विधायक ललई यादव के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर कुछ बुजुर्गों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में आज भी लोगों के पास अपने घरों के कागजात नहीं हैं, तो ऐसे में कैसे वह अपनी नागरिकता का प्रमाण देंगे. साथ ही कहा कि जिस तरीके से चीन में कोरोना वायरस फैला हुआ है, उसी तरीके का वायरस देश में बीजेपी फैला रही है. यह नफरत का वायरस है, जिसके माध्यम से देश में जातियों के बीच नफरत फैलाई जा रही है. साथ ही कहा कि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी को शून्य सीट मिलने वाली है.

पढ़ें:CAA और NRC को लेकर कई संगठनों ने किया भारत बंद, जौनपुर में भी दिखा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details