उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में बोले अखिलेश यादव- जन्म से हूं हिन्दू - योगी सरकार पर निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जौनपुर की एक जनसभा से योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सॉफ्ट हिंदुत्व की पॉलिसी अपनाने के सवाल पर कहा कि वह जन्म से हिंदू हैं, लेकिन वह ऐसे हिंदू हैं जो समाज की सभी जातियों और धर्मों को लेकर चलते हैं.

जौनपुर में बोले अखिलेश यादव.
जौनपुर में बोले अखिलेश यादव.

By

Published : Jan 12, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 6:51 PM IST

जौनपुर:समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व. पारसनाथ यादव की जयंती के अवसर पर सूबे के पूर्व मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को जौनपुर के बरसठी पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सॉफ्ट हिंदुत्व की पॉलिसी अपनाने के सवाल पर कहा कि वह जन्म से हिंदू हैं, लेकिन वह ऐसे हिंदू हैं जो समाज की सभी जातियों और धर्मों को लेकर चलते हैं. बता दें कि सपा के संस्थापक सदस्य स्व. पारसनाथ यादव 7 बार विधायक, 2 बार लोकसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश सरकार में 3 बार मंत्री रहे थे.

जौनपुर में बोले अखिलेश यादव.

'योगी सरकार कर रही सपा के कामों का उद्घाटन'
इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार पूर्व की सरकार द्वारा किये गए कार्यों का उद्घाटन कर रही है. कोविड के दौर में सरकार द्वारा किसी भी तरह का कोई प्रबंध नहीं किया गया. अगर कोरोना के संकट में किसी ने सबसे ज्यादा मदद की तो वो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़कर फेंक देगी. समाजवादी पार्टी ने विकास कार्य किये हैं और गरीबों की लड़ाई लड़ी है.

'सरकार वापस ले काले कृषि कानून'
किसान आंदोलन के बारे में बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को काले कानून वापस लेने चाहिए. केंद्र की भाजपा सरकार को सुप्रीम कोर्ट की बात को सुनना चाहिए और किसानों के हित के बारे में सोचना चाहिए.

जन्म से हिंदू हूं-अखिलेश
इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि अखिलेश सॉफ्ट हिंदुत्व की पॉलिसी अपना रहे हैं, उन्होंने कहा कि सॉफ्ट हिंदुत्व की बात नहीं वह जन्म से हिन्दू हैं, लेकिन वह ऐसे हिन्दू हैं जो सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलते हैं.

Last Updated : Jan 12, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details