जौनपुर:समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व. पारसनाथ यादव की जयंती के अवसर पर सूबे के पूर्व मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को जौनपुर के बरसठी पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सॉफ्ट हिंदुत्व की पॉलिसी अपनाने के सवाल पर कहा कि वह जन्म से हिंदू हैं, लेकिन वह ऐसे हिंदू हैं जो समाज की सभी जातियों और धर्मों को लेकर चलते हैं. बता दें कि सपा के संस्थापक सदस्य स्व. पारसनाथ यादव 7 बार विधायक, 2 बार लोकसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश सरकार में 3 बार मंत्री रहे थे.
'योगी सरकार कर रही सपा के कामों का उद्घाटन'
इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार पूर्व की सरकार द्वारा किये गए कार्यों का उद्घाटन कर रही है. कोविड के दौर में सरकार द्वारा किसी भी तरह का कोई प्रबंध नहीं किया गया. अगर कोरोना के संकट में किसी ने सबसे ज्यादा मदद की तो वो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़कर फेंक देगी. समाजवादी पार्टी ने विकास कार्य किये हैं और गरीबों की लड़ाई लड़ी है.