जौनपुर : जिले की 2 लोकसभा सीटों पर गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यकर्ताओं ने जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लोगों का मानना है कि ये जनसभा गठबंधन प्रत्याशियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. वहींं आयोजकों का दावा है कि इस सभा में करीब डेढ़ से दो लाख लोगों के आने की उम्मीद है.
पूर्वांचल को साधने आज आएंगे माया-अखिलेश, आयोजकों ने किया कुछ ऐसा दावा - लोकसभा चुनाव
जौनपुर में मायावती और अखिलेश यादव गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. ये जनसभा जौनपुर की दोनों सीटों के लिए बहुत अहम मानी जा रही है.
![पूर्वांचल को साधने आज आएंगे माया-अखिलेश, आयोजकों ने किया कुछ ऐसा दावा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3210360-873-3210360-1557203448303.jpg)
जौनपुर में मायावती और अखिलेश जनसभा करेंगे.
जौनपुर में मायावती और अखिलेश जनसभा करेंगे.
गठबंधन के लिए काफी अहम होगी ये जनसभा
- जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसभा को करेंगे संबोधित .
- ये जनसभा जौनपुर के बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव और मछली शहर के बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन राम के लिए काफी अहम मानी जा रही है.
- 2014 में दोनों ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. वहीं इस बार दोनों सीटों पर बीजेपी को गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है.
- जनसभा में करीब डेढ़ से दो लाख की भीड़ होने का दावा किया जा रहा है.
'जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जनसभा में डेढ़ से दो लाख की भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं इस बार जनसभा स्थल के लिए विशालकाय पंडाल बनाया गया है. जिससे कि आने वाले भीड़ को किसी भी प्रकार की धूप और गर्मी न लग सके'.
ललई यादव, कार्यक्रम संयोजक