जौनपुरः सुरेरी क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता घर से शौच के लिए गई थी, उसके बाद लौटकर नहीं आई. विवाहिता के वापस न आने पर उसके परिजन परेशान हो उठे. परिजनों ने दो दिन बाद सुरेरी थाने में विवाहिता के गायब होने की तहरीर दी है.
विवाहिता गायब, परिजनों ने की थाने में शिकायत - पड़ोस में रहने वाले देवर के खिलाफ शिकायत
सुरेरी क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता घर से शौच के लिए गई थी, उसके बाद लौटकर नहीं आई. विवाहिता के वापस न आने पर उसके परिजन परेशान हो उठे.
देवर के खिलाफ दी शिकायत
सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता शनिवार कि सुबह घर से शौच जाने की बात कह कर गई थी. घंटों बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं आई तो परेशान परिजनों ने विवाहिता की खोजबीन शुरू कर दी. तलाश करने पर भी विवाहिता का कुछ पता नहीं चला तो दो दिन बाद सोमवार को विवाहिता के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले देवर के खिलाफ विवाहिता को लेकर भाग जाने की लिखित तहरीर सुरेरी थाने पर की.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि सुरेरी पुलिस इस मामले में विवाहिता और युवक को बालिग होने की बात कहकर मुकदमा दर्ज करने से पल्ला झाड़ रही है. थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया फरार युवक और महिला दोनों बालिग हैं. इस मामले में तहरीर मिल गयी है. जांच की जा रही है.