उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में हार के बाद धनंजय सिंह ने जिला प्रशासन पर लगाया ये आरोप - Video of Dhananjay Singh goes viral

उपचुनाव में हार के बाद जौनपुर की मल्हनी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह ने वीडियो जारी कर जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए. धनंजय सिंह ने कहा कि, वोटिंग से पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनके कार्यकर्ताओं और वोटरों को डराया धमकाया और सपा उम्मीदवार के पक्ष में फर्जी मतदान कराया.

dhananjay singh
धनंजय सिंह

By

Published : Nov 11, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 4:43 AM IST

जौनपुर: जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत की हैट्रिक के बाद निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर जिला प्रशासन और स्थानीय बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला. धनंजय सिंह का ये वीडियो राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. धनंजय सिंह ने वीडियो में जिलाधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि, मतदान के दिन जिला प्रशासन ने उनके समर्थकों को डराने का काम किया. धनंजय सिंह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

हार के बाद धनंजय सिंह ने जिला प्रशासन पर लगाए आरोप

कांटे की टक्कर में हारे धनंजय सिंह, जनता को दिया धन्यवाद

जिले के मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर के बाद निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव ने 4602 मतों से हराया. अपने वीडियो संदेश में धनंजय सिंह ने मल्हनी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि, जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया या जो लोग उन्हें वोट नहीं दे पाए वे उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं. इसके साथ ही धनंजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जिला प्रशासन ने मेरे समर्थकों को डराने का काम किया. जिलाधिकारी मेरे क्षेत्रों में 20-30 गाड़ियों के काफिला से घूमते थे. जिसके कारण मेरे समर्थकों में दहशत का मौहाल बन गया.

जिला प्रशासन ने मेरे वोटरों को डराया- धनंजय सिंह

निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह ने कहा कि चुनाव में उनकी तरफ से कोई कमी नहीं रही. जिला प्रशासन ने उनके साथ पूरी तरीके से ज्यादती की है. आखिरी तीन दिनों में उनके समर्थकों की धरपकड़ कर उन्हें परेशान किया गया. जिला प्रशासन ने जितना बन सका उनके समर्थकों को डराने का काम किया. जिसके कारण उनके 5 से 7 हजार वोटर बाहर नहीं निकल पाए.


उन्होंने कहा कि मल्हनी विधानसभा क्षेत्र की जनता बहुत सम्माननीय हैं, यहां के लोग बहुत बहादुर हैं. इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी 69 हजार लोगों ने उन्हें वोट दिया. डीएम ने पोलिंग वाले दिन 20 से 22 गाड़ी लेकर शेरवा गांव में भय का वातावरण बनाया, जिसकी वजह से 60 से 70 बूथों पर उनके वोटर बाहर नहीं निकल पाए. इस वजह से वे चुनाव हार गए.

'मुझे कम से कम 75 हजार वोट मिलते'

निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह ने कहा कि जो बूथ सामान्य थे उसको जिलाधिकारी ने संवेदनशील घोषित कर दिया और जिन बूथों पर समाजवादी पार्टी के समर्थक ज्यादा थे वहां पर डीएम ने पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की मदद की.

Last Updated : Nov 12, 2020, 4:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details