जौनपुर: जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत की हैट्रिक के बाद निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर जिला प्रशासन और स्थानीय बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला. धनंजय सिंह का ये वीडियो राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. धनंजय सिंह ने वीडियो में जिलाधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि, मतदान के दिन जिला प्रशासन ने उनके समर्थकों को डराने का काम किया. धनंजय सिंह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कांटे की टक्कर में हारे धनंजय सिंह, जनता को दिया धन्यवाद
जिले के मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर के बाद निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव ने 4602 मतों से हराया. अपने वीडियो संदेश में धनंजय सिंह ने मल्हनी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि, जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया या जो लोग उन्हें वोट नहीं दे पाए वे उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं. इसके साथ ही धनंजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जिला प्रशासन ने मेरे समर्थकों को डराने का काम किया. जिलाधिकारी मेरे क्षेत्रों में 20-30 गाड़ियों के काफिला से घूमते थे. जिसके कारण मेरे समर्थकों में दहशत का मौहाल बन गया.