उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम लड़कियों के लिए मिसाल बनीं अफीफा, पहली बार में पास किया ज्यूडिशरी परीक्षा - उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की अफीफा ने यूपी ज्यूडिशियल सर्विस में 296वां रैंक प्राप्त किया है. अफीफा की इस सफलता से उसके परिजन काफी खुश हैं. उसने इसका श्रेय माता-पिता को दिया.

यूपी ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा में अफीफा ने सफलता हासिल की.

By

Published : Jul 21, 2019, 10:50 PM IST

जौनपुर:यूपी ज्यूडिशियल सर्विस (सिविल जज जूनियर डिविजन) में 296 रैंक लाकर अफीफा ने जिले का नाम रोशन किया है. अफीफा ने सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों को दिया.

यूपी ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा में अफीफा ने सफलता हासिल की.


लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कटघरा एरिया के एक छोटे से घर से अफीफा हैं. अफीफा के दो बहन, तीन भाई हैं. अफीफा के पिता पेशे से डॉक्टर हैं. अफीफा ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जौनपुर से किया है. इसके बाद उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी की शिक्षा ली. पब्लिक सर्विस कमीशन इलाहाबाद द्वारा आयोजित यूपी ज्यूडिशियल सर्विस 2018 का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें अफीफा ने 296 रैंक प्राप्त किया. अफीफा के इस सफलता से उसके परिजन काफी खुश हैं.


ईटीवी भारत ने अफीफा से की बातचीत-
जब बीएएलएलबी में एडमिशन हुआ था तभी ज्यूडिशियल सर्विस करने का मन बना लिया था. इसके लिए फिर तैयारियां करनी शुरू कर दी थी. अफीफा ने कहा कि आज भी समाज में लड़के और लड़कियों को एक बराबर नहीं समझा जाता है. इसलिए कहना चाहूंगी कि लड़कों के बराबर लड़कियों को तवज्जो दें, जिससे वह जो बनना चाहती हैं वो बने सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details