जौनपुर:मड़ियाहूं विकासखंड के कुरनी प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र को बर्खास्त कर दिया था. दरअसल 17 का पहाड़ा न पढ़े जाने पर डीएम द्वारा की गई कार्रवाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा डीएम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया था कि ऐसा सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया जा रहा है. मंत्री के बयान पर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति द्वारा निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को फैक्स के जरिए बर्खास्त करने की मांग की गई.
- जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने डीएम पर दिए गए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के बयान की निंदा की है.
- शिक्षा मित्र को बर्खास्त करने के सवाल पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा था कि डीएम सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे हैं.
- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के बयान को लेकर अधिवक्ता समिति ने एक मीटिंग भी की.
- मीटिंग में अधिवक्ताओं ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए सीएम को फैक्स किया है.
इसे भी पढे़ं- जौनपुर: '17 का पहाड़ा' न सुनाना शिक्षामित्र को पड़ा भारी, सस्पेंड