उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षामित्र बर्खास्त मामला: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के बयान पर  फूटा अधिवक्ताओं का गुस्सा - शिक्षामित्र बर्खास्त मामला जौनपुर

यूपी के जौनपुर जिले में मड़ियाहूं स्थित विकासखंड के कुरनी प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण कर शिक्षामित्र को बर्खास्त कर दिया था. इस पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा था कि डीएम सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. इसको लेकर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने मंत्री के बयान की निंदा की है.

etv bharat
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के बयान पर अधिवक्ता का फूटा गुस्सा.

By

Published : Jan 18, 2020, 10:57 AM IST

जौनपुर:मड़ियाहूं विकासखंड के कुरनी प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र को बर्खास्त कर दिया था. दरअसल 17 का पहाड़ा न पढ़े जाने पर डीएम द्वारा की गई कार्रवाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा डीएम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया था कि ऐसा सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया जा रहा है. मंत्री के बयान पर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति द्वारा निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को फैक्स के जरिए बर्खास्त करने की मांग की गई.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के बयान पर अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा.
  • जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने डीएम पर दिए गए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के बयान की निंदा की है.
  • शिक्षा मित्र को बर्खास्त करने के सवाल पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा था कि डीएम सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे हैं.
  • बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के बयान को लेकर अधिवक्ता समिति ने एक मीटिंग भी की.
  • मीटिंग में अधिवक्ताओं ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए सीएम को फैक्स किया है.

इसे भी पढे़ं- जौनपुर: '17 का पहाड़ा' न सुनाना शिक्षामित्र को पड़ा भारी, सस्पेंड

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एक अच्छे जिलाधिकारी हैं. जो कि जौनपुर जिले को बहुत दिनों के बाद मिला है. जिलाधिकारी ने दौरा कर शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की है. साथ ही कहा कि जिस शिक्षा मित्र को खुद पढ़ना नहीं आता, वह हम बच्चों को क्या पढ़ाएंगे.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता के कारण कर रहे हैं. हम लोग ऐसे बयान की निंदा करते हैं हमें लगता है कि इनका पैसे का कहीं सेटिंग थी, जो गड़बड़ा गई है. इसीलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. हम लोगों ने मुख्यमंत्री को फैक्स कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है.
-विजय प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details