जौनपुर: जिले के रामनगर नगर ब्लॉक के एडीओ पंचायत को मतदाताओं का नाम सूची से गायब करने के आरोप में निलंबित किया गया. यह कार्रवाई मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने की है. शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार शुक्ल ने गांव में गलत तरीके से मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब करने की शिकायत की थी.
एडीओ पंचायत निलंबित, मतदाता सूची से नाम गायब होना पड़ा भारी - 137 लोगों का नाम विलोपन सूची में डाला गया
यूपी के जौनपुर स्थित रामनगर ब्लॉक के एडीओ पंचायत को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने निलंबित कर दिया है. रामनगर ब्लॉक में शिकायत के बाद जांच में उन्हें दोषी पाया गया था.
137 लोगों का नाम विलोपन सूची में डाला गया
शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में पाया गया कि रामनगर ब्लाक के उत्तर पट्टी के उत्तरपट्टी में जिन 137 लोगों का नाम विलोपन सूची में डाला गया है. उनमें से अधिकांश लोग गांव में ही रहते हैं. बिना बीएलओ से फॉर्म की जांच कराएं और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिया गया.
बीएलओ के हस्ताक्षर के बिना हटा दिए नाम
इसके अलावा तिलंगा में 174 मतदाताओं के नाम बीएलओ के हस्ताक्षर के बिना हटा दिए गए थे. शिकायतों को संज्ञान में लेने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए थे. जांच में एडीओ पंचायत दोषी पाए गए. इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने निर्देश दिया कि निलंबन के दौरान वह जलालपुर ब्लॉक से सम्बद्ध रहेंगे.