जौनपुर: कोरोना की वैश्विक महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जनपद में 5 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसके वजह से चार इलाकों को हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली और कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त
प्रशासन आ रहा सख्ती से पेश
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराना ही सबसे प्रभावी तरीका है. इसे लेकर जिले में प्रशासन लॉकडाउन पर ज्यादा सख्ती बरत रहा है. शुरुआती दौर में लॉकडाउन को लेकर ढिलाई की जा रही था, जिसके वजह से संक्रमण मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया.
गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कोतवाली सहित कई इलाकों में भ्रमण किया. लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.