उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्थरबाजी में घायल हुईं फिल्म अभिनेत्री, कहा- जब कलाकार सुरक्षित नहीं तो फिल्मसिटी में कौन करेगा काम - जौनपुर में भंडारी स्टेशन के पास शूटिंग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान पत्थरबाजी हो गई. इससे फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्होंने कहा कि यूपी में कलाकार सुरक्षित नहीं हैं.

'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान पत्थरबाजी
'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान पत्थरबाजी

By

Published : Jan 31, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 10:29 AM IST

जौनपुरःजिले में फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान शनिवार को हुई पत्थरबाजी से फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की कवायद जरूर चल रही है मगर कलाकार सुरक्षित नहीं हैं. शूटिंग के दौरान भीड़ द्वारा हुई पत्थरबाजी के कारण सिर में पत्थर लगने से फिल्म अभिनेत्री बुरी तरह से घायल हो गईं.

'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान पत्थरबाजी

ये है पूरा मामला
दर्जन भर से अधिक फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य शनिवार को शूटिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी से घायल हो गईं. जनपद जौनपुर के भंडारी स्टेशन के निकट फिल्म की शूटिंग चल रही थी. फिल्म मेरा भारत महान में रवि किशन, पवन सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य समेत अन्य कलाकार काम कर रहे हैं. इस दौरान अनियंत्रित भीड़ ने पत्थरबाजी कर दी. पत्थर के चपेट में आने से फिल्म अभिनेत्री बुरी तरह से घायल हो गईं.

कौन हैं मणि भट्टाचार्य
मणि भट्टाचार्य बंगाल फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वो बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी चार बांग्ला फिल्मों को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया.

ईटीवी से बातचीत
ईटीवी भारत से खास बातचीत में फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से जरूर इस उद्योग में इजाफा होगा मगर कलाकार उत्तर प्रदेश के अंदर बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. चोटिल अभिनेत्री ने भावुक होते हुए कहा कि इस हमले की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा. उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी हो जाती तो उनका फिल्म करियर चौपट हो जाता. जिन लोगों के लिए फ़िल्म बनाई जाती है वही दर्शक कलाकार के साथ इस तरह की बदसलूकी करते हैं.

बिना सुरक्षा शूटिंग नहीं
इस दौरान उन्होंने बताया कि बिना किसी पुख्ता सुरक्षा के अब वह शूट पर नहीं जाएंगी. उनके मन में सुरक्षा को लेकर अभी भी भय व्याप्त है. जिन दर्शकों के लिए फिल्म का निर्माण किया जाता है वही अगर इस तरह का काम करेंगे तो उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने का कोई महत्व नहीं रह जाएगा.

Last Updated : Jan 31, 2021, 10:29 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details