जौनपुरःजिले में प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफिया घुटने टेकने को मजबूर हो गए हैं. जिले में अब कई रसूखदारों के अवैध निर्माण को भी जमींदोज करने की तैयारी चल रही है. एसडीएम सदर ज्योति सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 16 लाख रुपये की जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराया. मंगलवार को जौनपुर नगर से सटे फूलपुर में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मैरिज हॉल पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जौनपुर नगर से सटे फूलपुर में आलीशान मैरिज हॉल की बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त कर दिया गया. इस जमीन की अनुमानित लागत करीब 3 करोड़ 16 लाख रुपये आंकी गई. इसको एसडीएम सदर और राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में भू-माफिया के चंगुल से खाली कराया गया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफिया और अवैध कब्जेदारों में दहशत का माहौल है. सदर तहसील के फूलपुर गांव की भूखंड संख्या 45 तालाब का भीटा है. उक्त भूमि पर भू-माफिया द्वारा अवैध ढंग से कागजों में हेराफेरी करके करोड़ों रुपये की भूमि को बेच दिया गया था.