जौनपुर: जनपद का भदेठी कांड पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोषियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पीड़ितों को सहायता राशि देने का एलान भी किया है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के नुकसान के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता देने और पीड़ितों को समाज कल्याण विभाग से सहायता राशि दिलाए जाने का एलान भी किया है. मुख्यमंत्री के आदेश पर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सरायख्वाजा संजीव मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया है.
दो पक्षों में हुआ था संघर्ष
भदेठी गांव प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के निर्वाचन क्षेत्र जौनपुर सदर विधानसभा में पड़ता है. 9 जून की रात को जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में दो पक्षों में संघर्ष हो गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव करते हुए 12 से ज्यादा घरों में आग लगा दी थी. वहीं इस मामले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उन्होंने घटना को गम्भीरता से लेते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में पुलिस और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ितों को मदद पहुंचाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने घटना के दौरान हुई आगजनी और तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 10,26,450 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देने एलान किया है. इसी क्रम में उन्होंने घटना से पीड़ित परिवारों को समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुमन्य एक लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है. घटना में अत्यधिक प्रभावित 7 पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने की भी मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की है.