जौनपुर: जिले सुजानगंज थाना क्षेत्र में शौच के लिए गई महिला पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक छेड़खानी में सफल नहीं होने पर महिला के ऊपर एसिड फेंक दिया. एसिड से महिला मामूली रूप से झुलस गई.
घटना के बाद महिला के शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग जुट गए. लोगों को आता देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. महिला को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. महिला पर एसिड अटैक
- पूरा मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां महिला पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है.
- छेड़खानी में सफल नहीं होने पर एक युवक ने महिला पर एसिड फेंक दिया.
- वहीं घटना के बाद आसपास के तमाम लोग जुट गए, जिसे देख आरोपी फरार हो गया.
- महिला की हालत देख आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही है.
सुजानगंज थाना क्षेत्र में शौच के लिए गई महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर