उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की मौत, जांच में जुटी पुलिस - जौनपुर

जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के एक नामी बदमाश की संदिग्ध हालत में मौत की खबर सामने आई है. दुष्कर्म के आरोप में पुलिस पहले से ही मृतक की तलाश कर रही थी. फिलहाल, पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

दुष्कर्म के आरोपी की रहस्य में मौत
दुष्कर्म के आरोपी की रहस्य में मौत

By

Published : Mar 20, 2021, 7:16 PM IST

जौनपुर:जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दुष्कर्म के आरोप में पुलिस हिस्ट्रीशीटर की तलाश कर रही थी. आरोपित हिस्ट्रीशीटर दुर्गा प्रसाद बिंद को ग्रामीणों ने सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पड़े देखा था, जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार रात मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. रात करीब 12 बजे उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ था दुष्कर्म का मामला

बता दें कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध दुष्कर्म का भी एक मामला था. यहां बीते गुरुवार को दुर्गा प्रसाद बिंद के गांव के ही एक व्यक्ति ने सिकरारा थाने में तहरीर दी. पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. उसने शिकायत की थी कि इस मामले में पूछताछ करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

क्या था पूरा मामला

घटना की अधिक जानकारी देते हुए पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी उनकी बेटी को गेहूं के खेत में खींचकर ले गया, जहां उसने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. जब लड़की काफी समय के बाद भी घर नहीं लौटी दो उसकी मां ने खोजबीन शुरू कर दी. पीड़िता गेहूं के खेत में रो रही थी. उसी समय आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ उसके घर आकर धमकी दी कि अगर वह इसकी सूचना पुलिस को देते हैं तो उन्हें जान से मार देगा. पुलिस ने इस मामले पर दुर्गा प्रसाद बेन, उसकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ें-बेटी की गुमशुदगी पर पिता ने रेलवे को किया ट्वीट, लड़की को किया बरामद


आरोपी के नाम दर्ज थे पांच आपराधिक मामले

इसके साथ ही पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी को लेकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी ही थी कि उसके शव की खबर सामने आ गई. बता दें कि इसके पूर्व शातिर अपराधी दुर्गा प्रसाद बिंद के विरुद्ध मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले और हत्या के प्रयास समेत पांच आपराधिक मामले दर्ज थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details