जौनपुर: जिले में एक युवक को युवती के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. युवक द्वारा छेड़छाड़ करने पर परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई की. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
जौनपुरः युवक ने युवती से की छेड़छाड़, परिजनों ने कर दी पिटाई
यूपी के जौनपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक युवक की पिटाई का है. युवक पर युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप है.
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रोडवेज त्रिमुहानी पर एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ की. इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. युवती के परिजनों ने युवक को थाने ले जाकर मुकदमा पंजीकृत कराया है. बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था.
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि रोडवेज शिवानी स्थित लाइन बाजार थाना क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ करने पर एक युवक की पिटाई की गई. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.