जौनपुरःजिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार मृतक की बहन और उसका 6 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मछलीशहर सीएचसी के डॉ. अमरेश अग्रहरि ने बताया कि सिकरारा के आनापुर से चार लोग आए थे. इनमें एक पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं, बहन और उसका भांजा घायल हो गए थे. फिलहाल वो अभी खतरे से बाहर हैं.