जौनपुर:दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान के दौरान आम आदमी पार्टी को बहुमत दिखाई दे रहा है. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ जश्न मनाते हुए एक-दूसरे मिठाई खिला कर बधाई दे रहे हैं.
जौनपुर: दिल्ली में जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, कहा- अब है उत्तर प्रदेश की बारी - दिल्ली विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखरकर जश्न मनाया. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश की बारी है. हम केजरीवाल के नेतृत्व में अब उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे.
आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: जंगली जानवर के हमले से 4 घायल, वन विभाग जांच में जुटी
दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को विकास के देखते हुए जिताया है. हम लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा था, अगर हमने काम किया है तो हमें वोट दें. दिल्ली की जनता ने वोट देकर हमारी सरकार को जिताने का काम किया.
-अनुराग मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष