जौनपुर:आप द्वारा मंगलवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संजय सिंह रहे. सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर तंस कसा. कहा कि समान नागरिक संहिता जैसा काला अध्यादेश बीजेपी खुद नहीं लाना चाहती है, सिर्फ प्रोपेगेंडा कर रही है. यह एक काला अध्यादेश है, इसको लेकर कांग्रेस और सपा से हमारी बातचीत हुई है कि सभी लोग अपना मत स्पष्ट करें.
पार्टी को संगठित करने की आवश्यकता :आप सांसद ने आगे कहा कि पार्टी को संगठित करने की आवश्यकता है. पार्टी को संगठित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव में पार्टी के 10 चेयरमैन व 150 पार्षद विभिन्न जिलों में चुने गए हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव आप कब और कैसे लड़ेंगे और किससे गठबंधन करेंगे. इस पर कहा कि इसका निर्णय पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. भारतीय जनता पार्टी के लोगों के लिए न्यायालय के फैसले का कोई मतलब नहीं है. चाहे हाईकोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट 1 हफ्ते के अंदर में फैसला बदल देते हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था ना के बराबर है.