जौनपुर:लोकसभा चुनाव में अब दो चरण ही शेष बचे हैं. जौनपुर और मछली शहर लोकसभा सीट पर बीजेपी और गठबंधन के प्रत्याशियों में ही सीधी टक्कर है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के प्रत्याशियों को अपना समर्थन देकर बीजेपी को हराने की मंशा जाहिर कर दी है. आम आदमी पार्टी ने जौनपुर की दोनों सीटों से कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है.
जौनपुर: बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, महागठबंधन को मिला आम आदमी पार्टी का साथ
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए विरोधी दल पूरा जोर लगा रहे हैं. महागठबंधन में शामिल पार्टियों के कार्यकर्ता मिलकर इस कोशिश में जुटे हैं. अब आम आदमी पार्टी ने भी महागठबंधन का समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
जौनपुर में महागठबंधन का साथ देगी आप
महागठबंधन की स्थिति होगी मजबूत
- आप प्रवक्ता अनुराग मिश्र ने बसपा के पूर्व मंत्री नकुल दुबे को सौंपा समर्थन पत्र.
- जिले की दोनों ही सीटों पर गठबंधन का समर्थन करेगी आप.
- अपने समर्थकों से गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील भी करेगी पार्टी.
- बीजेपी को उठाना पड़ सकता है नुकसान.
- पिछले चुनाव में आप उम्मीदवार को मिले थे 50 हजार वोट.
मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकामयाब रही है. देश के साथ-साथ जौनपुर में भी भाजपा ने कोई विकास नहीं कराया. इस लिहाज से बीजेपी को हराने की जरुरत है. इसे ध्यान में रखते हुए हमने महागठबंधन का साथ देने का फैसला किया है. हम अकेले दम पर जीतने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए गठबंधन को मजबूत करने के लिए हमने जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.
- अनुराग मिश्र, आम आदमी प्रवक्ता