उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डायल-112 के पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार - youth blamed dial 112 police

जौनपुर जिले के बक्सा थाना अंतर्गत एक युवक ने डायल -112 के सिपाहियों पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित युवक ने अपनी आपबीती पुलिस अधीक्षक को सुनाई और न्याय की गुहार लगाई.

पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप
पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप

By

Published : Aug 2, 2021, 6:17 PM IST

जौनपुर : जिले में बक्सा थाना के अंतर्गत पूरा शेर खान निवासी शोएब ने डायल-112 के सिपाहियों पर दबाव बनाकर पैसा लेने का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए पीड़ित ने कहा कि 25 जुलाई की रात डायल-112 के सिपाहियों ने गाड़ी और उनकी तलाशी ली.

तलाशी के दौरान उनके जेब से 3500 रुपये और मोबाइल ले लिया गया. किसी तरह विनती करने पर 500 रुपये और मोबाइल फोन पुलिस कर्मियों ने वापस लौटाया. इस दौरान डायल-112 के सिपाहियों ने पीड़ित के साथ अभद्रता और मारपीट भी की.

पीड़ित ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस अधीक्षक को सुनाई. पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी मरम्मत के लिए गैराज में दी थी. गाड़ी देर रात 1:00 बजे के आसपास बनकर तैयार हुई. उसने गाड़ी बनाने वालों के साथ खुशी ढाबा पर भोजन किया. मिस्त्री को छोड़ने उसके गांव जा रहे थे.

पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप

इसी दौरान जैसे ही वह मिस्त्री सैफ अली के घर के सामने पहुंचा कि उसी वक्त यूपी-112 की गाड़ी संख्या यूपी-32 डीजी 2343 से सिपाहियों ने गाड़ी रोककर उनकी तलाशी ली. आरोप है कि इस दौरान पुलिस वालों ने पीड़ित के साथ अभद्रता व मारपीट भी की. तलाशी में पुलिस वालों ने लगभग 3500 रुपया और मोबाइल फोन भी ले लिया.

बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी पुलिस ने मारपीट की. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने देर रात गाड़ी के साथ उसकी तस्वीर भी खींच ली. धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत की तो किसी मामले में फंसा देंगे.

शोएब ने बताया कि इस बाबत 26 जुलाई को उसने बक्सा थाने में तहरीर भी दी लेकिन स्थानीय थाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि पुलिसकर्मी उस पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे.

परेशान होकर पीड़ित ने इसकी गुहार पुलिस अधीक्षक अजय साहनी से लगाई है. पीड़ित की मांग है कि इस संदर्भ में मुकदमा पंजीकृत कर किसी सक्षम पुलिस अधिकारी से इसकी विवेचना कराई जाए जिससे कि उसे न्याय मिल सके.

इसे भी पढ़ें-आगरा : एनकाउंटर में 40 हजार का इनामी बदमाश घायल, गोल्ड लोन कंपनी में डाली थी डकैती


इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि देर रात शराब के नशे में धुत होकर यह लोग सड़क पर लड़ाई कर रहे थे. इसे लेकर पुलिस कर्मियों की ओर से इन्हें रोका गया और डांट लगाई गई.

इस संदर्भ में बक्सा प्रभारी निरीक्षक की ओर से जांच की जा रही है और गलत रुप से प्रार्थना पत्र देकर मामले को मोड़ने को लेकर इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details