उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: राशन लेने गए युवक की धारदार हथियार से दबंगों ने की हत्या - district hospital

जिले में चुनावी रंजिश को लेकर राशन लेने गए युवक पर धारदार हथियार से हत्या कर दी और एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. परिजनों  का आरोप है कि तीन साल की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

राशन लेने गए युवक की धारदार हथियार से दबंगों ने की हत्या

By

Published : May 31, 2019, 1:37 PM IST

जौनपुर: तीन साल की पुरानी रंजिश के चलते राशन लेने गए युवक पर तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना पर परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी कई बातों को लेकर झगड़ा होता था, लेकिन गुरुवार को दबंगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

राशन लेने गए युवक की हत्या.
  • सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दशरथ चौहान राशन की दुकान से राशन लेने गया था.
  • इसी बीच राशन लेने से पहले ही धारदार हथियारों से दंबगों ने उस पर हमला कर दिया. इससे युवक को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
  • हमले में एक अन्य युवक भी दबंगों का शिकार हो गया, जिसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
  • घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
  • गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है.
  • मृतक के परिजनों का कहना है कि राशन लेने गए थे, उसी समय लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. यह प्रधानी चुनाव की रंजिश थी. उसके बाद कई और मामले थे, जिसको लेकर तीन साल से विवाद चल रहा था.


सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई. इसमें उपचार के समय एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरे का उपचार चल रहा है. पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

-नृपेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details