जौनपुर: जनपद में इन दिनों भूमि विवाद के चलते मारपीट की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं, जो पुलिस के लिए भी सरदर्द बन चुकी है. इन घटनाओं के चलते जनपद में अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा है. भूमि विवाद के चलते थाना खेतासराय के एत्मादपुर गांव में एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 3 सितंबर का बताया जा रहा है.
जौनपुर: भूमि विवाद में एक महिला को जमकर पीटा, वीडियो वायरल - land dispute in jaunpur
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भूमि विवाद के चलते कुछ महिलाओं ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस इस घटना के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पढ़ें पूरा मामला
थाना खेतासराय के एत्मादपुर गांव का मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं बड़ी बेरहमी से एक महिला की पिटाई कर रही हैं. पीड़िता मुन्नी देवी ने बताया कि वह अपने पति की मौत के बाद उसके क्रिया कर्म की तैयारी में जुटी थीं, लेकिन उनके ससुराल में जेठ उसे ऐसा करने से रोक रहे हैं और उनके पति की जायदाद के हिस्से पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी के लिए वह उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, इसीलिए उसके साथ बेरहमी से पिटाई भी की गई. मुन्नी देवी का कहना है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला अपने 3 साल के बेटे के साथ न्याय के लिए भटक रही है.