उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में कोरोना संक्रमित मिला एक जमाती, मरीजों की संख्या हुई पांच - जौनपुर में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव

यूपी के जौनपुर में बुधवार को एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह दिल्ली की मरकज में शामिल होकर लौटा था. जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या अब बढ़कर 5 हो चुकी है.

जौनपुर समाचार.
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 5

By

Published : Apr 16, 2020, 1:18 AM IST

जौनपुर: जिले में बुधवार को एक जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया है. इससे पहले भी तीन जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए. संक्रमित मरीज को विगत कुछ समय से क्वारंटाइन करते हुए आईटीआई कॉलेज सिद्दीकपुर में रखा गया है. सैम्पल जांच के लिये भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हो गई है.

जिले में कोरोना संक्रमित जमाती की पुष्टि हुई है. ये दिल्ली के मरकज में शामिल होकर लौटा था. जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या अब बढ़कर 5 हो चुकी है. 15 अप्रैल को पांचवा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने से सरकारी अमले में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें. घरों में रहकर खुद और अपने परिवार की सुरक्षा करें.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम जी पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति पहले से ही क्वॉरंटाइन में था. आज रिपोर्ट में यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं इसके साथ वाले सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details