जौनपुर: जनपद में कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 95 नए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मामलों में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. इसी के साथ अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2566 हो चुकी है. वहीं 1198 एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जौनपुरः पुलिस व आरटीओ कर्मचारी सहित 95 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत - जौनपुर की खबर
यूपी के जौनपुर में एक साथ 95 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई. नए संक्रमितों में पुलिसकर्मी, आरटीओ के कर्मचारी भी शामिल हैं.
जौनपुर में कोतवाली चौकी के चार पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं महाराजगंज थाने के दो पुलिसकर्मी, आरटीओ कार्यालय का कनिष्ठ सहायक भी पॉजिटिव पाया गया है. जिसके कारण पूरे कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वहीं शहर के एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल को सील किया गया है. इसके अलावा शहर के पॉलिटेक्निक, काली कुट्टी, हुसैनाबाद, मछली शहर पड़ाव, ईसापुर जैसे इलाके भी कोरोना के संक्रमण से अछूते नहीं हैं.
जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2566 पहुंच गई है. वहीं आज एक मरीज की मौत हो गई. इसके अलावा जिले में 32 कोरोना संक्रमित गायब बताए जा रहे हैं. जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. कोरोना वायरस मरीजों के गायब होने से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. अभी तक लापता संक्रमितों का कुछ पता नहीं चल सका है. उनके जांच पड़ताल में पुलिस की टीमें लगाईं गई हैं.