उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर: लॉकडाउन की वजह से बाहर फंसे 94 मजदूरों को लाया गया वापस

By

Published : Apr 27, 2020, 8:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लॉकडाउन के वजह से बाहर फंसे हुए 94 मजदूरों को बसों के माध्यम से वापस लाया गया है. वहीं इन मजदूरों को सार्वजनिक इंटर कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया है.

मजदूरों को लाया गया वापिस
मजदूरों को लाया गया वापिस

जौनपुर: लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को योगी सरकार ने उन्हें वापस लाने का प्रयास शुरू कर दिया है. सबसे पहले हरियाणा में फंसे हुए मजदूरों को प्रदेश में लाने का काम शुरू किया गया. वहीं जनपद में भी चार बसों के माध्यम से 94 मजदूरों को वापस लाया गया.

मजदूरों को लाया गया वापस.

94 मजदूरों को किया गया क्वारेंटाइन
जनपद के मछली शहर तहसील के मुंगरा बादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में 94 मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है. मजदूरों के खाने-पीने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है. वहीं अन्य1 राज्यों से और भी मजदूरों के आने की तैयारियों में अधिकारी जुटे हुए हैं. इन सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है. सभी मजदूरों को प्रशासन की निगरानी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details