जौनपुर:कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी तेजी के साथ पांव पसार रहा है. यूपी के जौनपुर में ब्लैक फंगस के कुल 9 मरीज मिले हैं. जिनका अन्य जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के बाद कुछ मरीज अब ब्लैक फंगस की बीमारी से जूझ रहे हैं. ब्लैक फंगस की जद में आने से कुछ मरीजों के आंख की रोशनी कम हो गई है. इसके साथ-साथ यह बीमारी चेहरे के अन्य अंग को भी नुकसान पहुंचा रही है. जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने जनपद में कुल 9 ब्लैक फंगस के मरीजों की पुष्टि की है. जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन मरीजों का इलाज अन्य जिलों में चल रहा है.