उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में मिले ब्लैक फंगस के 9 मामले, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट - जौनपुर में ब्लैक फंगस के मामले

जौनपुर में कोरोना वायरस के साथ-साथ ब्लैक फंगस के भी मामले सामने आ रहे हैं. जनपद में ब्लैक फंगस के 9 मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ब्लैक फंगस.
ब्लैक फंगस.

By

Published : May 25, 2021, 11:32 AM IST

जौनपुर:कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी तेजी के साथ पांव पसार रहा है. यूपी के जौनपुर में ब्लैक फंगस के कुल 9 मरीज मिले हैं. जिनका अन्य जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के बाद कुछ मरीज अब ब्लैक फंगस की बीमारी से जूझ रहे हैं. ब्लैक फंगस की जद में आने से कुछ मरीजों के आंख की रोशनी कम हो गई है. इसके साथ-साथ यह बीमारी चेहरे के अन्य अंग को भी नुकसान पहुंचा रही है. जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने जनपद में कुल 9 ब्लैक फंगस के मरीजों की पुष्टि की है. जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन मरीजों का इलाज अन्य जिलों में चल रहा है.

इनमें से 6 मरीज का उपचार वाराणसी में तो वहीं 3 का इलाज लखनऊ में चल रहा है. मरीजों की सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. इस बात को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट पर है.

इसे भी पढ़ें-ब्लैक एंड व्हाइट की तुलना में यलो फंगस ज्यादा खतरनाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details