जौनपुर: जिले में रविवार को 86 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमितों की संख्या 727 पहुंच गई है. मरीजों में कचहरी के एक अधिवक्ता का पूरा परिवार भी शामिल है. प्रभावित इलाके और कचहरी को 24 घंटे के लिए पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. वहीं खेतासराय थाने के 10 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई.
जौनपुर: अधिवक्ता समेत 86 नए कोरोना पॉजिटिव, कचहरी परिसर 24 घंटे के लिए सील - कोरोना वायरस खबर अपडेट
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कचहरी के अधिवक्ता समेत कुल 86 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. कचहरी परिसर को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 पहुंच चुकी है.
सरकारी दफ्तर तक पहुंचा संक्रमण
जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों रामपुर थाने के 13 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए. उसके बाद सीएमओ कार्यालय के कर्मी भी संक्रमित हो गए. वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर जनपद में 86 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जनपद में अब कोरोना का संक्रमण सरकारी कार्यालय और कचहरी तक फैल गया है. खेतासराय के 10 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं.
दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमण हुए हैं. अधिवक्ता के परिवार के 6 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. जिसके कारण पूरे कचहरी परिसर को सील करके सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. जनपद में कोरोना की संख्या बढ़कर 727 तक पहुंच गई है. अधिवक्ता के संक्रमित होने पर संपर्क में आए सभी लोगों का सैम्पल लेकर जांच की जा रही है.