जौनपुर: जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डडवां गांव में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर फ्रेंचाइजी संचालक से 83 हजार नगदी लूट लिए. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
जौनपुर में फ्रेंचाइजी संचालक से दिन दहाड़े 83 हजार रुपये की लूट - लूट की घटना
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक फ्रेंचाइजी संचालक से 83 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
महराजगंज थाना क्षेत्र निवासी जय किसन बिंद महराजगंज बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चलाते हैं. बुधवार दोपहर जय किशन अपनी पत्नी साधना के साथ बदलापुर शाखा के बैंक ऑफ बड़ौदा से 1 लाख 83 हजार रुपये नगदी निकालकर बाइक से जा रहे थे. महराजगंज फ्रेंचाइजी शाखा के पास कृष्णा डेरी के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने जय किशन की बाइक रोकी और तमंचे के बल पर डिग्गी में रखे 83 हजार रुपये लूट लिए. हालांकि इस दौरान जेब में रखे एक लाख रुपये बच गए.
फ्रेंचाइजी संचालक ने घटना की सूचना डायल 100 को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि 83 हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है. पुलिस गहनता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस घटना का अनावरण कर जल्द खुलासा किया जाएगा.