जौनपुर: जिले के मछलीशहर कोतवाली के बहाउद्दीनपुर गांव में एक व्यक्ति ने विधवा के खाते से धोखाधड़ी करते हुए सात लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिया. कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. बहाउद्दीनपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव ने कोर्ट में 156 (3) के तहत अपने गांव के ही राज बहादुर यादव, अशोक कुमार यादव पर धोखाधड़ी कर उनकी विधवा मां के खाते से सात लाख रुपये ट्रांसफर करवाने का आरोप लगाया है. भुक्तभोगी के अनुसार वह विधवा मां का घुटने का ऑपरेशन करवाने के लिए अपनी मां से पासबुक मांगा तब मां ने पासबुक राज बहादुर और अशोक पास होने की जानकारी दी.
धोखा देकर बैंक से निकलवाए 7 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज - विधवा के खाते से निकाले पैसे
जौनपुर में एक व्यक्ति ने विधवा के खाते से धोखाधड़ी करते हुए सात लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिया. कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
दिनेश कुमार यादव ने बताया कि "जब मैं उनसे पास बुक लेने गया तो देने में हिला हवाली करने लगे. किसी तरह उन्होंने जब पासबुक दी तब हम बैंक गए, जहां मैनेजर द्वारा खाते में रुपये नही होने की जानकारी मिली. मैंने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तब पता चला उन्होंने दो बार बैंक ले जाकर धोखे से मेरी मां के खाते से दो बार मे दो लाख और पांच लाख रुपया ट्रांसफर करवा लिया है."
दिनेश कुमार यादव ने बताया कि "हम सब जब उससे अपने रुपये मांगने गए तो वह हमें जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये नहीं लौटने की बात कही. हम लोगों ने कोतवाली में तहरीर दी किन्तु कोई सुनवाई नही हुई, जिसके कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया. कोतवाली पुलिस कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है."