उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में कोरोना का कहर, एक साथ मिले 63 नए संक्रमित - कोविड-19

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में सोमवार की रात तक 63 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं एक संक्रमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. लगातार मिल रहे संक्रमितों के चलते एक और कोविड L-2 अस्पताल बनाए जाने की तैयारी की जा रही है.

jaunpur news
जौनपुर में मिले 63 कोविड-19 संक्रमित.

By

Published : Jul 21, 2020, 9:48 AM IST

जौनपुर: जौनपुर जनपद में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार की रात तक एक साथ 63 नए संक्रमण के केस पाए गए हैं. वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई. नए मिले संक्रमितों में 27 मामले शाहगंज के हैं. जिले में अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या 975 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 14 पहुंच गया है.

शाहगंज के पुराना चौक में पिछले दिनों एक व्यापारी संक्रमित पाया गया था. जिसके संपर्क में आने से उसके परिवार और आसपास के 13 लोग संक्रमित हुए हैं. लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 12 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. जनपद में बने सभी कंटेनमेंट जोन में व्यवस्थाएं सख्ती से लागू की गई हैं. अब नए मिले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर उनकी भी जांच कराई जाएगी.

जौनपुर में मिले 63 कोविड-19 संक्रमित.


जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण अब कोविड समर्पित अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है. लिहाजा अब गंभीर मरीजों के लिए एक और L-2 अस्पताल बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. जनपद में एक साथ 63 नए कोरोना संक्रमित मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 975 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमितों में अब सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी और पुलिस कर्मी शामिल हैं. एहतियातन जिला प्रशासन लॉकडाउन और बाजारों के खुलने के समय का सख्ती से पालन करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details