जौनपुर:जनपद में कोरोना वायरस अब जानलेवा साबित हो रहा है. इसके कारण मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को जनपद में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 12 घंटे के भीतर जनपद में कोरोना से 3 मौतें हुई हैं. इसके बाद जौनपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गई है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,002 हो गई है.
जौनपुर: कोरोना से शिक्षा विभाग की महिला अधिकारी की मौत, 60 नए मामले आए सामने - जौनपुर कोरोना अपडेट
यूपी के जौनपुर में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
शनिवार को जौनपुर में कोरोना से शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी को शुक्रवार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें बीएचयू ले जाया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 33
इसके साथ ही जनपद में शनिवार को कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,002 हो गई है. वहीं तीन लोगों की मौत के साथ जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है.