उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: नहर टूटने से 50 एकड़ फसल तबाह

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में नहर टूटने से करीब 50 एकड़ फसल बर्बाद हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि नहर टूटने के 24 घंटे बाद भी सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

etv bharat
महादेवा गांव में नहर टूटी

By

Published : Jul 19, 2020, 8:46 PM IST

जौनपुरः मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के काजीपुर महादेवा गांव में नहर टूटने से 50 एकड़ की खेती तबाह हो गई. नहर का पानी बहने से कई घरों में पानी चला गया, जिससे लोगों के घरों की गृहस्थी का समान खराब हो गया. वहीं फसल तबाह होने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. सूचना के 24 घंटे बाद भी सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा.

बताया जा रहा है कि महादेवा गांव में नहर टूटने से नहर के सटे 50 एकड़ के आसपास की फसल बर्बाद हो गई. गांव वालों ने बताया कि नहर टूटने के 24 घंटे बीतने के बाद भी सिंचाई विभाग का कोईअधिकारी गांव नहीं पहुंचा. अब गांव वाले ही अपने स्तर से नहर को बांधने में जुट गए हैं.

गांव के निवासी ओमप्रकाश पटेल ने बताया कि नहर टूटने से भारी मात्रा में किसानों की फसल बर्बाद हो गई. सबसे ज्यादा सब्जी के खेत में नुकसान हुआ है. सिंचाई विभाग के लोग नहीं आए तो गांव वाले नहर को बांध रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details